
लखनऊ । बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमले और हिंसा की घटनाओं पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में चुन-चुनकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि भारत के तमाम पड़ोसी देश हिंसा की आग में जल रहे हैं, और इस स्थिति में सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुओं को इतिहास की गलतियों से सबक लेना चाहिए, क्योंकि जो इतिहास से सबक नहीं लेते, उनका भविष्य भी अंधकारमय हो सकता है।