National

शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का तीन दिनों से जारी है विरोध प्रदर्शन

  सरकार ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

**उत्तराखंड।** चमोली के लोल्टी गांव में महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ लगातार तीन दिनों से बारिश में भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। स्थानीय महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि वे किसी भी कीमत पर गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी।

हालांकि, बीजेपी सरकार ने इन महिलाओं के आंदोलन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। सरकार के लिए शराब की दुकान इतनी महत्वपूर्ण हो गई है कि वे हजारों महिलाओं की इस भीड़ को नजरअंदाज कर रहे हैं।

दूसरी ओर, महिलाएं भी अपने आंदोलन को लेकर अडिग हैं और प्रदर्शन के साथ धरना जारी रखे हुए हैं। उन्होंने सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर कब तक सरकार की ‘कुंभकर्णी नींद’ नहीं खुलेगी?
देखें वीडियो लिंक https://x.com/yogitabhayana/status/1823059116132290706?t=xQJTMDwJ1oOws_ume5ThVg&s=08

Related Articles