
भाजपा ने कहा हम नतीजे चाहते हैं
कोलकाता । कोलकाता के आरजी अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले पर बवाल जारी है। जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे है। इस बीच बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार ने एंटी रेप बिल पेश कर दिया है। इसमें बलात्कार के दोषियों के लिए 10 दिनों के भीतर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रावधान है। इसका नाम अपराजिता वीमेन एंड चाइल्ड (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून व संशोधन) बिल 2024 है।
राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा विधानसभा में ममता के इस कदम का समर्थन करेगी। बीजेपी का कहना है कि उनकी पार्टी बलात्कार के खिलाफ ममता सरकार के विधेयक का समर्थन करेगी। सीएम ममता बनर्जी ने एंटी रेप बिल पर चर्चा कर कहा कि हमारी पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया था। पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। हमारी सरकार ने जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की है। मामले में सीबीआई अब इंसाफ दिलवाए।
विधानसभ में पेश किए गए एंटी रेप बिल पर चर्चा हो रही है। बीजेपी इस बिल में कुछ संशोधन चाहती है, लेकिन ममता सरकार बिल को मौजूदा स्वरूप में ही पारित कराना चाहती है। गतिरोध के बीच सीएम बनर्जी ने कहा कि वह इस बिल पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगी।
सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में एंटी रेप बिल पर कहा कि यह अपराजिता बिल बीएनएस बिल से कहीं ज्यादा कठोर है। बिल पर चर्चा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि ये बिल ऐतिहासिक है।
वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एंटी रेप बिल को लेकर कहा कि टीएमसी जल्दबाजी में ये बिल लेकर आई है। लेकिन हम चाहते हैं कि इस बिल को जल्द से जल्द लागू करे। हम नतीजें चाहते हैं। हमें इसका पूरा समर्थन है। मुझे नहीं पता कि बिल को पेश करने से पहले प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं। मैं इस पर सवाल उठाना नहीं चाहता। हम इस पर वोटिंग नहीं चाहते।