National
वायरल वीडियो : सागर सिंह का OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अनोखा विरोध, शो रूम के बाहर फूल माला चढ़ाकर गाया गाना
सागर सिंह ने OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा, लेकिन स्कूटर में रोज़ाना किसी न किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा। OLA की ओर से आफ्टर सेल्स सर्विस भी संतोषजनक नहीं थी, जिससे परेशान होकर सागर ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने स्कूटर को ट्रॉली पर लादकर OLA शो रूम के सामने पहुंचकर गाना गाया और स्कूटर पर फूल माला चढ़ाई। यह विरोध तेजी से चर्चा में आ गया है, खासकर उन ग्राहकों के बीच जो OLA के उत्पादों और सेवाओं से जुड़े अनुभव साझा कर रहे हैं।
देखें वीडियो , लिंक https://x.com/azizkavish/status/1825216067100402086?t=Q7ReZJU2t8u1FvN2k1vmiA&s=08