National

उत्तराखंड: कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे ने जेल में लिया साधु वेश, नाम बदला

देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे ने हाल ही में साधु वेश अपनाया है। 5 सितंबर को जेल परिसर में आयोजित एक समारोह में साधु संतों ने उसे दीक्षा दी। इसके बाद उसका नाम बदलकर प्रकाशानंद गिरि रख दिया गया है।

प्रकाश पांडे पर ज़बरिया वसूली, डकैती और हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं और वह इन मामलों में सजा भुगत रहा है। अब साधु के रूप में जेल में बंद पांडे की पहचान पर सवाल उठ रहे हैं—क्या यह प्रायश्चित के रूप में साधू बनना है, या जेल में रहते हुए डॉन गिरी के नए रूप का प्रतीक है। इस घटनाक्रम पर चर्चा जोरों पर है।

Related Articles