National

भूत ने कराई एफआईआर, दर्ज हुए बयान, पढ़े पूरा मामला

प्रयागराज: कुशीनगर पुलिस का अनोखा कारनामा, भूत ने दर्ज कराई एफआईआर

प्रयागराज। कुशीनगर के हाटा थाना पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामला सामने लाया है, जिसमें एक मृत व्यक्ति के नाम से एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने 2011 में मृत व्यक्ति के नाम से 2014 में एफआईआर दर्ज की, और दरोगा ने मृत व्यक्ति के 161 CRPC के तहत बयान भी दर्ज कर लिए।

इस मामले में मृतक की गवाही के आधार पर चार्जशीट भी दाखिल की गई। जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा, तो पुलिस की पोल खुल गई। अब SSP कुशीनगर दरोगा की जांच करेंगे।

वकील ने भी मृतक की ओर से वकालतनामा लगाया, जिसके बाद बार एसोसिएशन को वकील के खिलाफ पत्र लिखा गया।

*[कुशीनगर पुलिस का भूतिया मामला: हाईकोर्ट में खुलासा]*

Related Articles