
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के कोतवाली सादाबाद थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले युवक को दो बहादुर युवतियों ने जमकर सबक सिखाया। घटना उस समय घटी जब आरोपी युवक राह गुजरती युवतियों के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ कर रहा था। अपनी हदें पार करता देख युवतियों ने चप्पलों, लात-घूंसों और थप्पड़ों से युवक की सरेआम पिटाई कर दी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद इलाके में इस साहसी कदम की सराहना की जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवतियों ने बिना डरे सड़क पर ही आरोपी को घेर लिया और खुद ही उसे सबक सिखाया। राह चलते लोग भी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए, लेकिन कई लोग इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण मानते हुए समर्थन में खड़े नजर आए।
घटना के बाद कोतवाली सादाबाद पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह मामला हाथरस में महिला सुरक्षा, छेड़छाड़ के खिलाफ महिलाओं की प्रतिक्रिया, और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जैसे विषयों को लेकर चर्चा में बना हुआ है।