
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुई बोगियां बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है।
घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
इस दुर्घटना ने रेलवे सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यात्रियों को सभी संभव सहायता प्रदान की जा रही है।