बगैर सूचना दिए बिना TI ने की कार्रवाई, CM ने किया निलंबित
भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को अचानक पीएचक्यू पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने इछावर थाना प्रभारी को प्रक्रिया के अनुसार निलंबित करने के निर्देश दिए है। दरअसल कुछ दिन पहले इछावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने रेत से भरे डंपरों पर कार्रवाई की थी। इस दौरान उन्होंने राजस्व और खनिज विभाग को कोई सूचना नहीं दी थी। खनिज विभाग ने शहडोल में पुलिस और पटवारी के साथ हुई दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया था। आदेश के अनुसार अवैध उत्खनन, भण्डारण परिवहन एवं ओवरलोड परिवहन पाए जाने पर पुलिस को सीधे कार्रवाई नहीं करने के निर्देश जारी किये थे। निर्देश में साफ लिखा था कि खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण परिवहन और निश्चित मात्रा से अधिक परिवहन पाए जाने पर पुलिस द्वारा इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दी जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्यवाही करेगा।
लेकिन इछावर थाना प्रभारी ने बिना संयुक्त टीम के रेत से भरे डंपरों पर कार्रवाई शुरू कर दी। मामला सरकार के संज्ञान में आने के बाद टीआई को निलंबित करने के निर्देश जारी किये है। खनिज विभाग के आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस पर हुई कार्रवाई का प्रदेश में यह पहला मामला है।
– एसोसिएशन ने भी की शिकायत
सेंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने भी खनिज विभाग को शिकायत की है। एसोसिएशन ने पुलिस पर 11000 हजार रुपये के चालान कटाने के आरोप लगाए है। एसोसिएशन का कहना है कि रायल्टी होने के बावज़ूद पुलिस ने डंपर रोककर चालान काटे है । जिसका पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।