National

धमकी का मामला: “हिंदू सब्जी भंडार” नाम पर विवाद

राजस्थान । बालोतरा जिले के जसोल कस्बे में एक दुकानदार को अपनी दुकान पर ‘हिंदू सब्जी भंडार’ लिखवाने पर धमकी मिली है।दुकान का नाम नहीं बदला तो 50 लोग आकर उसे मारेंगे। राजस्थान के बालोतरा जिले के जसोल में एक युवक ने अपनी दुकान का नाम “हिंदू सब्जी भंडार” रखा, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने जसोल थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी है। युवक का दावा है कि एक व्यक्ति, मोसीम खान, ने आकर उसे दुकान का नाम हटाने को कहा, अन्यथा 50 लोग आकर उसे मार देंगे।

Related Articles