आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो घायल
कैमूर । रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। इस घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हुए है। मामले की जानकारी मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने दी। गोलीबारी की घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने पूरे मामले की शुरू कर दी है।
बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक को पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। घायलों की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी आकाश कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। इस घटना में आकाश कुमार और नीतीश कुमार को गोली लगी है। किस मामले को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है अभी तक यह साफ नहीं हो सका है।