लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल कार सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड, तारिक ने फरीदाबाद से खरीदी थी

आतंकी साजिश में कश्मीरी नेटवर्क का खुलासा

नई दिल्ली । लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार, धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार प्रारंभिक रूप से सलमान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। सलमान ने यह कार नदीम को बेची थी, जिसने आगे इसे फरीदाबाद के एक सेकंड हैंड कार डीलर के माध्यम से बेच दिया। बाद में यही कार कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक ने खरीदी, जो पिछले कुछ महीनों से फरीदाबाद में रह रहा था।

जांच में सामने आया है कि तारिक आतंकी संगठनों के संपर्क में था और उसने कार का उपयोग ब्लास्ट के लिए किया। हाल के दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने आठ कश्मीरी युवकों को आतंकवादी संगठनों से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनमें आरिफ निसार डार, यासिर-उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार, मौलवी इरफान अहमद (इमाम), जामीर अहमद अहांगर, डॉ. मुझम्मिल और डॉ. अदील शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार यह हमला भारत पर एक सुनियोजित आतंकी वार था, जिसमें स्थानीय कश्मीरी युवकों की सक्रिय भागीदारी पाई गई। जांच एजेंसियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस साजिश में पाकिस्तान की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता।

गिरफ्तारियों के बाद तारिक ने अपना मिशन अधूरा मानते हुए अंतिम प्रयास के रूप में कार को लाल किले के पास स्थित एक मंदिर में घुसाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। फिर भी इस नाकाम कोशिश में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली बन गई।

Exit mobile version