National

जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकी हमला, सेना के शिविर पर गोलीबारी

डोडा, जम्मू-कश्मीर – डोडा जिले में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने स्कूल परिसर में बने सेना के शिविर पर गोलीबारी की, जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में एनकाउंटर लगातार जारी है।

15 जुलाई को इसी डोडा में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू रीजन में पिछले 84 दिनों में 10 आतंकी हमलों में 12 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। क्षेत्र में बढ़ते आतंकी हमलों ने सुरक्षा बलों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

डोडा में इस ताजा आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह जंग लगातार कठिन होती जा रही है।

Related Articles