लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी उपचुनावों में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने लखनऊ की सड़कों पर नए पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ जैसे नारे लिखे गए हैं। सपा के कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों के जरिए बीजेपी के विभाजनकारी नारे का जवाब देते हुए एकजुटता और विकास का संदेश देने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए एकजुटता का आह्वान किया था। उनका कहना था कि देश की समृद्धि और सुरक्षा केवल एकजुटता से ही संभव है।
इस बयान को लेकर सपा और अन्य विपक्षी पार्टियों ने चुनावी माहौल में इसे मुद्दा बना लिया है। सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे के जरिए प्रदेश में एकजुटता, सामाजिक सौहार्द्र, और विकास की अपील की जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस नारे को अपनाती है और आगामी चुनावों में सियासी समीकरण किस ओर करवट लेते हैं।
उल्लेखनीय तथ्य:
सीएम योगी का नारा: ‘बटेंगे तो कटेंगे’
सपा का जवाबी नारा: ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’
अखिलेश यादव का संदेश: एकजुटता और विकास