नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित पोस्टमार्टम हाउस से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर रूम में एक सफाईकर्मी को बाहरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, सफाईकर्मी के साथ दिख रही महिला बाहरी बताई जा रही है, जिससे पोस्टमार्टम हाउस में शवों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है। इस तरह की घटनाओं से शवों के साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की जा सकती है, जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
यह मामला उजागर होने के बाद से संबंधित अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं और जांच की मांग तेज हो गई है। Noida पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा और निगरानी के इंतजामों पर भी अब सवालिया निशान लग रहे हैं।
देखे वीडियो लिंक https://x.com/Nishantjournali/status/1826489229091672446?t=mMeCyX36lSdPICDH4am4oQ&s=08