
जयपुर । देश जब शोक में डूबा हुआ है, ऐसे समय में जयपुर के हिम्मतपुरा क्षेत्र में स्थित ‘कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट’ में देर रात एक रेव पार्टी (#रेव_पार्टी) का आयोजन किया गया। जैसे ही पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, बगरू थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर रेड डाली। पुलिस छापे में होटल से करीब 50 युवक और युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि पार्टी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का भी जमकर सेवन हो रहा था। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, हुक्का और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद जयपुर में होटल और रेस्टोरेंट में हो रही अवैध गतिविधियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बगरू थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक-युवतियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कई युवक-युवतियां प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
इस घटना ने समाज में फैलती पार्टी कल्चर और नैतिक गिरावट को भी उजागर कर दिया है, विशेषकर उस समय जब पूरा देश दुख की घड़ी से गुजर रहा है। प्रशासन ने होटल के मालिक और आयोजकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।






