National

बारहवीं पास केंद्रीय मंत्री पर सवाल: क्या ऐसे नेतृत्व से विकास की उम्मीद?

गोहद/ भिंड : जिले की गोहद तहसील के  पुखराज भटेले, व्यवस्था परिवर्तन के संस्थापक और बच्चे बचाओ अभियान के अध्यक्ष, ने हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब बारहवीं पास लोग भारत जैसे देश में एक बड़े आयोग की केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं, तो ऐसे नेतृत्व से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है।

भटेले ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, “बात बारहवीं पास की नहीं है, बात यह है कि जिसे सही से लिखना भी नहीं आता, वह 12वीं पास कैसे हो गई?” उन्होंने इस स्थिति को ‘यथा राजा, तथा प्रजा’ का उदाहरण बताया और कहा कि ऐसे मंत्रियों से शिक्षा में सुधार की उम्मीद करना बेईमानी होगी।

इसके अलावा, भटेले ने पेपर लीक होने की घटनाओं में अभिभावकों की भी गलती बताई। उन्होंने कहा, “देश की जनता ने हिंदू-मुस्लिम के अलावा कभी विकास को वोट नहीं दिया है। युवाओं के भविष्य के अलावा देश को कमजोर करने वाले लोग भी सक्रिय हैं।”

उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द नष्ट किया जाए और युवाओं को एक मौका दिया जाए। भटेले ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि देश को मजबूत बनाने के लिए सही कदम उठाए।

Related Articles