National

भिंड: भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताने पर पुखराज भटेले का कड़ा हमला

भिंड, : संस्थापक व्यवस्था परिवर्तन एवं अध्यक्ष बच्चे बचाओ अभियान पुखराज भटेले** ने भाजपा के नेता संबित पात्रा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं।

पुखराज भटेले का बयान

पुखराज भटेले ने कहा, “भगवान को ही मोदी का भक्त बना दिया गया है। इतना ही नहीं, 2017 में संबित पात्रा ने कहा था कि मोदी इस देश के बाप हैं। यह देखकर ऐसा नहीं लगता कि मोदी जी के समर्थकों को इससे कोई फर्क पड़ता है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर भक्तों को आपत्ति होती तो 2023 में बीजेपी कार्यालय के ट्विटर हैंडल से मोदी जी का फोटो शेषनाग के साथ दिखाने और ‘ऊं श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः’ लिखने पर हो जाती। बीजेपी कर्नाटका की नेता सोभा करन दलाजे ने मोदी जी को भगवान राम से बड़ा दिखाने वाली तस्वीर ट्विट की थी, तब भी कोई आपत्ति नहीं हुई।”

भाजपा पर कटाक्ष

भटेले ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मोदी समर्थकों ने अपने आराध्य यानि भगवान को चुन ही लिया है, तो मोदी पंथ नाम से एक धर्म बना ही लो। हिंदू धर्म के नाम पर क्यों खिलवाड़ करते हो?”

संसद में धर्म की राजनीति

उन्होंने यह भी कहा, “संसद में धर्म के आधार पर बहस करना नेताओं को शोभा नहीं देता। क्या विकास के मुद्दों को धर्म के नाम पर दबाया जा रहा है?

पुखराज भटेले का यह बयान भाजपा और उसके नेताओं पर तीखा प्रहार है। यह स्पष्ट करता है कि विपक्ष भाजपा की धर्म आधारित राजनीति का विरोध कर रहा है और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग कर रहा है। देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

Related Articles