उमा भारती के गृह ग्राम में लागू हुई शराबबंदी, शराब बेचने पर 21 हजार और पीने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गृह ग्राम डुंडा में अब पूरी तरह शराबबंदी लागू हो गई है। गांव की पंचायत ने यह कठोर निर्णय लिया है, जिसके तहत गांव में शराब बेचने पर 21,000 रुपये और शराब पीते पकड़े जाने पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
रविवार को गांव के मंदिर में आयोजित एक बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई। इस फैसले से गांव की महिलाएं काफी खुश हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे गांव में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को 5,100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, शराबियों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा, जिससे गांव में इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।
भारतीय लोधी समाज की पहल पर यह अभियान शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत टीकमगढ़ जिले के डुंडा गांव से हुई, जो उमा भारती की जन्मस्थली भी है। अब इस अभियान के माध्यम से समाज को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अन्य गांवों को भी प्रेरणा मिल सके।
शराबबंदी के इस फैसले को लेकर ग्रामीणों और खासकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है, जो लंबे समय से इस तरह के सख्त कदम की मांग कर रही थीं। अब देखने वाली बात होगी कि इस अभियान को किस तरह से आगे बढ़ाया जाता है और गांव को पूरी तरह नशामुक्त किया जा सकता है या नहीं।