National

प्रीति सूदन बनीं UPSC की नई चेयरमैन

**नई दिल्ली:** संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सदस्य के रूप में कार्यरत प्रीति सूदन को UPSC की नई चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 1983 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की सेवानिवृत्त IAS अफसर प्रीति सूदन कोविड महामारी के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में कार्यरत थीं। उनकी नियुक्ति से आयोग को नई दिशा और नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।

:

Related Articles