नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री का जोर खासतौर पर रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने पर रहेगा। इससे पहले पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा पूरी करेंगे और इसके बाद सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जो द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।