National

पटना: ‘मां तुझे सलाम’ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पटना: रोटरी क्लब मिडटाउन पटना और सुरभि क्रिएटिव्स के संयुक्त प्रयास से “मां तुझे सलाम” नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आर्टिस्ट हब, एग्जिबिशन रोड पर किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया, और अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में दूरदर्शन केंद्र पटना के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह, गोल्डमैन ऑफ़ बिहार प्रेम कुमार, चंपारण मीट के ऑनर श्री राजू कुमार, एस टी डिजिटल और बजाओ रेडियो के सीईओ निरंजन शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री यामिनी और आयुष रॉय ने भाग लिया। इस अवसर पर आर्टिस्ट हब से प्रवीण कुमार और प्रसिद्ध गायक विजय कुमार भी मौजूद रहे। विजय कुमार ने अपनी सुरीली आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रोटरी क्लब मिडटाउन से राजेश गुप्ता, डी के अग्रवाल, अभिषेक अकेला, निशीथ मजूमदार समेत कई अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सुरभि क्रिएटिव्स की डायरेक्टर श्वेता सुरभि ने कहा कि कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने की बात कही।

इस नृत्य प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया बल्कि कला प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम भी बनाई।

Related Articles