National
ओलंपियन अर्जुन बाबूता का आरोप: ‘भगवंत मान सरकार ने मुझे धोखा दिया’
चंडीगढ़ । पंजाब की भगवंत मान सरकार पर ओलंपियन अर्जुन बाबूता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्जुन ने कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री ने उनसे मुलाकात की थी और सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। हालांकि, दो साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। अर्जुन बाबूता ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में चौथा स्थान हासिल किया था और मेडल के बेहद करीब पहुंचे थे।