National

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के आरोपी मुनियाद अली खान को एनआईए ने हिरासत में लिया

*जयपुर* – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के आरोपी मुनियाद अली खान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाकर जयपुर में गिरफ्तार कर लिया है। इंटरपोल की मदद से खान को यूएई से भारत लाया गया, जो लंबे समय से सोना तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय था। एनआईए ने उसके खिलाफ सितंबर 2020 में मामला दर्ज किया था, और इंटरपोल द्वारा रेड नोटिस जारी होने के बाद उसे पकड़ने की प्रक्रिया तेज की गई।

एनआईए की टीमें अबू धाबी के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए मुनियाद अली खान को जयपुर एयरपोर्ट पर लाईं, जहां उसे हिरासत में लिया गया। मुनियाद पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सऊदी अरब से भारत में सोने की तस्करी की योजना बनाई थी।

**तस्करी का नेटवर्क और एनआईए की कार्रवाई** 
एनआईए ने 3 जुलाई 2020 को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी से जुड़े मामले में 22 सितंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था। जांच में खुलासा हुआ कि मुनियाद अली खान, जो इंटरपोल के रेड नोटिस में शामिल था, ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर सऊदी अरब से सोने की तस्करी को अंजाम दिया।

खान और उसके साथियों ने रियाद से जयपुर तक सोने के बार्स की अवैध तस्करी की। इस तस्करी के तार सऊदी अरब से भारत तक फैले थे। एनआईए ने 22 मार्च 2021 को खान के खिलाफ जयपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

**गोल्ड तस्करी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश** 
यह मामला अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें मुनियाद अली खान की प्रमुख भूमिका रही है। एनआईए की इस कार्रवाई ने सोना तस्करों के गिरोह पर कड़ा प्रहार किया है, जिससे भविष्य में इस तरह की तस्करी पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Related Articles