भोपाल । सोमवार को शाम 6:20 बजे के करीब इटारसी में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) बेपटरी हो गई। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन के दो कोच—बी-1 और बी-2—पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही यात्री बाहर आ गए और इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।
रेलवे की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बी-1 और बी-2 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात पर असर पड़ा है।
भोपाल-इटारसी और इटारसी-भोपाल रेल मार्ग प्रभावित होने के कारण कुछ ट्रेनों को छोटे रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है, जैसे समता एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस को बुधनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे की ओएचई लाइन बंद कर बोगी को पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।