मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के आकाश ने फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलते हुए झारखंड की कोमल को अपने प्रेमजाल में फंसाया। प्रेम का नाटक कर उसने कई बार होटलों में ले जाकर कोमल की अस्मत लूटी और लाखों रुपये की नकदी भी हड़प ली। जब कोमल ने शादी का दबाव बनाया, तो आकाश ने इंकार कर दिया। ठगी का शिकार हुई कोमल यूपी पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/TrueStoryUP/status/1822334442741899446?t=hCnbnqLWK8FKGg6Q6Q8CKA&s=08