
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ABVP के कार्यकर्ताओं ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया। इस घेराव में वे चार सूत्रीय अलग-अलग मांगों को लेकर आए थे। इसके अलावा, आरजीपीवी घोटाले की जांच लंबी लंबित क्यों है, नर्सिंग घोटाला को लेकर क्या सवाल उठाए गए हैं, DAVV के MBA के पेपर लीक होने पर क्या सवाल उठाए गए हैं, और MP ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार को लेकर क्या ज्ञापन दिया गया है, ये सब जानकारी उपलब्ध है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है¹²³।
Source: Conversation with Copilot, 01/06/2024
(1) Mp News: Former Vice Chancellor Sunil Kumar Suspended In Rgpv Scam …. https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-former-vice-chancellor-sunil-kumar-suspended-in-rgpv-scam-abvp-had-surrounded-cm-residence-2024-04-09.
(2) MP Nursing Ghotala: ABVP ने किया शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव. https://bansalnews.com/abvp-workers-protest-the-bungalow-of-technical-education-minister-hindi-news-snj/.
(3) Bhopal News: RGPV घोटाला मामले में ABVP ने किया सीएम हाउस का घेराव …. https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-bhopal-news-abvp-workers-came-to-gherao-cm-house-in-rgpv-scam-case-raised-slogans-8298477.