नई दिल्ली: फिल्म “कल्कि AD 2898” के मेकर्स को हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और कुछ दृश्य हिन्दू भावनाओं को आहत करते हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित अन्य मेकर्स को नोटिस भेजा है। फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और इसके विवादास्पद दृश्यों के कारण यह विवादों में घिर गई है।
लीगल नोटिस में कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर फिल्म के मेकर्स को जवाब देना होगा। हिन्दू समाज ने फिल्म में दिखाए गए तथ्यों को गलत और अपमानजनक बताते हुए फिल्म निर्माताओं से माफी की मांग की है।