
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में रविवार सुबह गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे।
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार
हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गौरीकुंड की ओर आ रहा था। सुबह के समय यह हेलिकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से गहरी खाई में जा गिरा। हादसा होते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें तुरंत मौके पर रवाना हुईं। बचाव कार्य के दौरान 5 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अब तक जिन 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें हेलिकॉप्टर के पायलट, एक महिला यात्री, एक पुरुष यात्री, एक बच्चा और एक अन्य यात्री शामिल हैं। इनकी शिनाख्त नहीं सकी है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि”यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। हेलिकॉप्टर में सवार 7 में से 5 की मौत हो चुकी है। दो घायल यात्रियों का इलाज तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और DGCA को भी सूचना दे दी गई है।
क्या खराब मौसम वजह बना?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह के वक्त मौसम खराब था और दृश्यता काफी कम थी। हालांकि हादसे के सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। तकनीकी खराबी की भी आशंका जताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।