हाथरस: उत्तरप्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने हाथरस वाले बाबा की पोल-पट्टी खोलते हुए उसके आपराधिक इतिहास का पर्दाफाश किया है। जिस बाबा की सभा में सैकड़ों लोगों की जान गई, उसके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं।
बाबा का आपराधिक इतिहास
विक्रम सिंह ने बताया कि इस बाबा के ऊपर कई मुकदमे हैं, जिनमें यौन शोषण के भी मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा, “काहे बात के बाबा, कौन से बाबा?”
स्पिरिचुअल कॉन्टेंट की कमी
विक्रम सिंह ने कहा कि इस बाबा की सभा में कम से कम स्पिरिचुअल कॉन्टेंट तो होना चाहिए। उन्होंने इस बाबा को ढोंगी बताते हुए कहा कि यह चमत्कारी बातें करना और पानी पिलाकर लोगों को भ्रमित करना कानूनी दंडनीय अपराध है।
प्रशासन की भूमिका
विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे ढोंगी बाबा जो चमत्कारी बातें करते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अध्यात्म या भ्रम?
उन्होंने कहा, “इस तरीके से पानी पिलाकर लोगों को भ्रमित करना कौन सा अध्यात्म है?”