National

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

**पलवल:** हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पलवल के हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि रणदीप सिंधु ने शिकायतकर्ता के ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने की धमकी देकर 5.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत सिंधु ने निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से मांगी, जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी रणदीप सिंधु और योगेश को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Related Articles