
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक और ट्रेन हादसा सामने आया है, जिसमें एक मालगाड़ी पलट गई और उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
पिछले तीन दिनों में यह तीसरा ट्रेन हादसा है, जिससे रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं:
– **18 जुलाई**: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा
– **19 जुलाई**: गुजरात के वलसाड में ट्रेन हादसा
– **20 जुलाई**: यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी हादसा
अमरोहा में हुए इस ताजा हादसे से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर चिंता बढ़ गई है।



