
फिरोजाबाद: पुलिस ने क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने वाले चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीएमडब्ल्यू कार में बैठकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बीएमडब्ल्यू कार, दो मोबाइल फोन और 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
थाना प्रभारी ने बताया कि रात में मैनपुरी रोड इटौली मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार को रोक लिया और उसमें बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम मंकुल महाजन निवासी शम्भूनगर, दिलशाद, रिजवान निवासी रुकनपुर, और मुरारीलाल निवासी खेड़ा बताया है।
मंकुल महाजन के विदेशी कनेक्शन
एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी कि मंकुल महाजन पर पहले से सट्टेबाजी और जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। मंकुल ने भागकर नोएडा में शरण ली थी। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मंकुल के कनेक्शन कई देशों में फैले हुए हैं।