श्रीनगर: कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर रशीद को अंतरिम जमानत मिल गई है और वह बुधवार को जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल से रिहा होते ही रशीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी के ‘नया कश्मीर’ के नैरेटिव के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। रशीद को जम्मू-कश्मीर में अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है।
श्रीनगर पहुंचते ही रशीद ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर भी निशाना साधा। रशीद ने कहा, “मेरी लड़ाई उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की लड़ाई से कहीं बड़ी है। मैं कश्मीरियों के आत्मसम्मान, उनकी पहचान और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा हूँ।” उन्होंने कश्मीर में स्थायी शांति की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर कश्मीर के लोगों ने जून में उनके समर्थन में वोट देकर मोदी के ‘नया कश्मीर’ के मिथक को विफल कर दिया है।
इंजीनियर रशीद को अंतरिम जमानत पर दो अक्टूबर तक रिहा किया गया है, जबकि उनकी नियमित जमानत पर फैसला स्थगित कर दिया गया है। उन्हें तीन अक्टूबर को फिर से जेल में सरेंडर करना होगा।