National

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़: दो आतंकी घिरे, सेना के तीन जवान और एक अफसर घायल

कुलगाम । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर घायल हो गए हैं। घटना कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके की है, जहां खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। 

#### इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा, तलाशी अभियान जारी 
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। सुरक्षाबल आतंकियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहे हैं।

#### खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन 
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि आदिगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। जैसे ही जवानों ने इलाके की घेराबंदी की, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एएसपी रैंक के अधिकारी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

#### इलाके में हाई अलर्ट, स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील 
मुठभेड़ के चलते पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है ताकि कोई अनहोनी न हो। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के संभावित ठिकानों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

Related Articles