फायर सेफ्टी उल्लंघन पर उठे सवाल, सरकार ने मैजिस्ट्रियल जांच बिठाई**
गोवा, । गोवा के अर्पोरा स्थित लोकप्रिय नाइट-क्लब Birch by Romeo Lane में देर रात हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट ने बवाल मचा दिया। शनिवार रात करीब 12:04 बजे गैस सिलेंडर फटने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे क्लब को लपटों और घने धुएं से भर दिया। हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
भीषण आग से भर गया पूरा क्लब प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किचन एरिया या उसके आसपास रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। क्लब में भीड़ अधिक थी और आपात निकास (Emergency Exits) पर्याप्त नहीं होने के कारण कई लोग बाहर निकल नहीं पाए। किचन और बेसमेंट में काम कर रहे स्टाफ सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कुछ पर्यटक (tourists) भी लपटों और धुएं में फंस गए।
मारे गए लोगों में स्टाफ की संख्या ज्यादा, कई महिलाएं भी शामिल
मृतकों में ज्यादातर क्लब के कर्मचारी शामिल हैं, विशेष रूप से किचन और सर्विस क्षेत्र में काम करने वाले युवक। इसके अलावा कुछ महिलाएं और विदेशी व भारतीय पर्यटक भी हादसे का शिकार बने। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
CM प्रमोद सावंत पहुंचे मौके पर, कार्रवाई के संकेत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर क्लब प्रबंधन ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने हादसे की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं, जो आग लगने के वास्तविक कारण, लाइसेंस और फायर-सेफ्टी मानकों के उल्लंघन की जांच करेगी।
PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, घोषित की मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
फायर-सेफ्टी उल्लंघन पर उठ रहे सवाल
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि क्लब में कई फायर-सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। जैसे आपात निकास मार्ग सीमित,उचित हवादारी नहीं, भीड़ क्षमता से अधिक लोग
गोवा के नाइट-क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट: 25 की मौत, कई घायल
