बुलंदशहर, यूपी: बुलंदशहर जिले के थाना शिकारपुर में पुलिसकर्मी कप्तान श्लोक कुमार की ईमानदार छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। वाह-वाही लूटने के लिए पुलिसवाले बाइक से तमंचा निकाल कर गाड़ी में रखते हुए #CCTV कैमरा में कैद हो गए। यह वायरल वीडियो शिकारपुर पुलिस की गुड वर्क की कहानी को उजागर कर रहा है। अवैध हथियार के मामले में थाना शिकारपुर पुलिस पहले ही कई लोगों को जेल भेज चुकी है, लेकिन अब इस वायरल वीडियो के कारण कप्तान श्लोक कुमार की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
देखें सीसीटीवी फुटेज का वीडियो लिंक https://x.com/Nishantjournali/status/1820455516172333090?t=O8EAoVLj6uk1SlmbhLQlog&s=08