
करौली । 20 जून 2024 की शाम 4:30 बजे सूचना मिलने पर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, FSL टीम और MOB टीम ने करौली-आगरा रोड पर स्थित मासलपुर थाने के भोजपुर गाँव के पास घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। वैज्ञानिक और फॉरेंसिक साक्ष्य संकलित किए गए और मार्ग के आसपास के समस्त सीसीटीवी कैमरे और टोल नाकों की फुटेज की जाँच की जा रही है।
प्रारंभिक निरीक्षण में पाया गया कि रोड से 20 मीटर अंदर खंडहर भवन के पास एक 22-25 साल की महिला और एक 4-5 साल की बच्ची के शव मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्यत्र जगह उनकी हत्या कर शवों की पहचान छुपाने और ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उन्हें यहाँ लाकर जलाया गया है।
मृतकों की पहचान के लिए आसपास के समस्त ज़िलों, विशेषकर आगरा, मथुरा और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती ज़िलों को सूचित किया गया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी पहचान के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि आस-पास के राज्यों की गुमशुदा या संदिग्ध घटनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हत्या और रेप जैसी घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।