वाराणसी से काठमांडू के लिए बुद्धा एयरवेज की नई सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत
**वाराणसी, 18 सितंबर:** वाराणसी से काठमांडू के लिए बुद्धा एयरवेज की नई विमान सेवा आज से शुरू हो गई है, जो धार्मिक और पर्यटन यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इस नई सेवा से काशी से पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
पर्यटन के क्षेत्र में वाराणसी तेजी से एक अंतरराष्ट्रीय हब के रूप में उभर रहा है, जहां से हजारों यात्री काठमांडू की ओर धार्मिक और पर्यटन यात्रा के लिए प्रस्थान करते हैं। बुद्धा एयरवेज ने इस नई सेवा के तहत टिकट बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट प्राप्त हो सकेगा।
एयरलाइन्स के शेड्यूल के अनुसार, सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—को यह विमान सेवा उपलब्ध रहेगी। काठमांडू से उड़ान सुबह 7:00 बजे भरेगी और 8:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी की उड़ान सुबह 8:30 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और सुबह 9:30 बजे काठमांडू पहुंचेगी।
इस नई हवाई सेवा से वाराणसी के पर्यटन और व्यापार को भी नए अवसर मिलेंगे, जिससे यह सेवा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी।