भाजपा के सिख नेता ने राहुल गांधी को दी धमकी, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। भारत में सिखों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं देने के आरोप पर भाजपा के सिख नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को धमकी दी कि उनका हाल इंदिरा गांधी जैसा होगा। कांग्रेस ने इस धमकी का एक 11 सेकंड का वीडियो शेयर किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “दिल्ली भाजपा का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘राहुल गांधी, बाज आ जाओ, नहीं तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जो तुम्हारी दादी का हुआ था।’ भाजपा का यह नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, आप इस पर चुप नहीं रह सकते। यह मामला बेहद गंभीर है। आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का यह प्रोडक्ट है।”
खबर लिखे जाने तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। हालांकि, कई लोगों ने एक्स पर कांग्रेस को याद दिलाया कि मारवाह पहले कांग्रेस के नेता थे और राहुल गांधी ने उनकी तारीफ की थी। कांग्रेस का आरोप है कि मारवाह की धमकी का इशारा इंदिरा गांधी की हत्या की ओर था, जिनकी हत्या 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद उनके सिख अंगरक्षकों ने की थी। उल्लेखनीय है कि तरविंदर सिंह मारवाह दो साल पहले तक कांग्रेस के नेता थे और जुलाई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे।