National

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर: उधमपुर-कठुआ में सेना की बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर। **सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उधमपुर-कठुआ इलाके में चल रही मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया**। सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ काफी देर तक चली, जिसमें सेना ने सटीक रणनीति से आतंकियों को ढेर कर दिया।

**मुठभेड़ का विवरण** 
सूत्रों के अनुसार, सेना को उधमपुर-कठुआ क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सेना ने भी कड़ी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया।

**सेना की मुस्तैदी** 
इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दिखाया अदम्य साहस और मुस्तैदी। इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है और सेना की ओर से तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को जड़ से खत्म किया जा सके।

इस सफल ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि **भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध** है। 

Related Articles