
कट्टरपंथी सांसद ओवैसी की सदस्यता खत्म करने की मांग, राष्ट्रपति से की गई शिकायत
नई दिल्ली, । कट्टरपंथी सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग जोर पकड़ रही है। वरिष्ठ वकील हरि शंकर जैन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ओवैसी की सदस्यता समाप्त करने की शिकायत की है।
शपथ के दौरान विवादित नारे:
आज संसद में शपथ ग्रहण के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने “जय फिलिस्तीन” और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए, जिससे देशभर में विरोध शुरू हो गया है।
वकील की शिकायत:
हरि शंकर जैन ने राष्ट्रपति को लिखी शिकायत में कहा कि ओवैसी का यह कृत्य संविधान और देश की संप्रभुता के खिलाफ है। उन्होंने ओवैसी की संसद सदस्यता तुरंत खत्म करने की मांग की है।
देशभर में विरोध:
ओवैसी के “जय फिलिस्तीन” और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाने के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ नाराजगी है। विभिन्न संगठनों और नागरिकों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य बातें:
– शिकायत दर्ज: वरिष्ठ वकील हरि शंकर जैन ने राष्ट्रपति से ओवैसी की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।
– विवादित नारे: ओवैसी ने शपथ के बाद “जय फिलिस्तीन” और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए।
– देशव्यापी विरोध: ओवैसी के इस कृत्य के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है।
– संवैधानिक संकट: वकील का कहना है कि ओवैसी का यह कृत्य संविधान और देश की संप्रभुता के खिलाफ है।