National

काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए भारतीय रेलवे की बड़ी पहल, तमिलनाडु से बनारस तक सात विशेष ट्रेनें संचालित

भोपाल। तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को नए आयाम देने के लिए भारतीय रेलवे ने काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से बनारस तक सात विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह पहल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही उनके लिए आरामदायक और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।

इन विशेष ट्रेनों की शुरुआत 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से पहली सेवा के प्रस्थान के साथ हुई। इसके बाद 2 दिसंबर को चेन्नई से दूसरी ट्रेन रवाना हुई। 3 दिसंबर को कोयंबटूर से, 6 दिसंबर को चेन्नई से, 7 दिसंबर को कन्याकुमारी से, 9 दिसंबर को कोयंबटूर से और 12 दिसंबर 2025 को चेन्नई से अंतिम ट्रेन रवाना होगी। इस तरह चरणबद्ध तरीके से कुल सात विशेष ट्रेनें तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से काशी की ओर चलेंगी।

प्रतिभागियों की सहज वापसी के लिए रेलवे ने बनारस से भी विशेष रिटर्न सेवाओं की व्यवस्था की है। इनमें 5 दिसंबर को कन्याकुमारी, 7 दिसंबर को चेन्नई, 9 दिसंबर को कोयंबटूर, 11 दिसंबर को चेन्नई, 13 दिसंबर को कन्याकुमारी, 15 दिसंबर को कोयंबटूर और 17 दिसंबर को चेन्नई के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं।

आज से प्रारंभ हो रहा काशी तमिल संगमम 4.0 “आइए तमिल सीखें – तमिल करकलम” थीम पर आधारित है, जिसके तहत वाराणसी के स्कूलों में तमिल भाषा शिक्षा, काशी क्षेत्र के छात्रों के तमिलनाडु भ्रमण तथा तेनकाशी से काशी तक ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित इस महोत्सव में रेलवे सहित दस मंत्रालय सहभागी हैं, जबकि आईआईटी मद्रास और बीएचयू प्रमुख ज्ञान भागीदार हैं। यह संगमम एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूती देता है और दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक ज्ञान के आदान-प्रदान को नई दिशा प्रदान करता है।

इन सात विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ भारतीय रेलवे फिर एक बार देश की विविधता को जोड़ने और साझा विरासत को मजबूत करने की अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभा रहा है।

Related Articles