
नई दिल्ली । 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने आपातकाल की घोषणा की थी, जिसके द्वारा भारतीय लोकतंत्र को भारी चोट पहुंची थी। इस दिन को भारत सरकार ने ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह दिन उन सभी लोगों के समर्पित है जिन्होंने आपातकाल के दुखद दौर में अपनी आवाज उठाई थी।