National
दिल्ली शराब घोटाले में बड़ा झटका, मनीष सिसोदिया के बाद के. कविता को भी सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई को एक और बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को जमानत दे दी है। इस मामले में के. कविता को ईडी और सीबीआई द्वारा जांच के दायरे में लाया गया था, लेकिन अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है।
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दोनों नेताओं को मिली जमानत से दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसियों की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है।