जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लखनऊ की महिला डॉक्टर आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार, फरीदाबाद से मिला RDX और AK-47 का जखीरा

नई दिल्ली । आतंकवाद के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। लखनऊ की महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी से शुरू हुई जांच अब देशभर में फैले आतंकी नेटवर्क का खुलासा कर रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान उसकी कार से एक AK-47 रायफल बरामद हुई। यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर में चल रही एक विशेष आतंकी विरोधी अभियान (Anti-Terror Operation in J&K) का हिस्सा बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले लखनऊ से गिरफ्तार इस महिला डॉक्टर के लॉकर से भी एक AK-47 मिली थी। उसकी निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापा मारा, जहाँ से एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2 AK-47 राइफल, 350 किलो RDX और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। इसके अलावा कल पकड़े गए तीन आतंकियों से यह खुलासा हुआ कि वे अरंडी के बीजों से राइसिन ज़हर तैयार कर रहे थे, जो साइनाइड से 6,000 गुना ज़्यादा घातक बताया जा रहा है और जिसका कोई प्रतिरोधक (antidote) मौजूद नहीं है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकियों को अफ़गानिस्तान स्थित ISKP (Islamic State Khorasan Province) हैंडलर से निर्देश मिल रहे थे। उन्हें भारत में लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में सुरक्षित ठिकाने खोजने का काम सौंपा गया था। यह कार्रवाई न केवल जम्मू-कश्मीर पुलिस बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों (NIA, IB, ATS) के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने देश में संभावित ISKP नेटवर्क के खतरनाक विस्तार को रोकने में अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version