National
बरसाना: पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, राधा-रानी विवाद पर बृजवासियों से मांगी क्षमा, देखें वीडियो

वृंदावन । राधा-रानी विवाद को लेकर पं. प्रदीप मिश्रा ने बृजवासियों से माफी मांगी। पं. मिश्रा अचानक बरसाना के मंदिर पहुंचे और वहां नाक रगड़कर अपनी गलती की माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह बृजवासियों के प्रेम के कारण ही यहां आए हैं।
बरसाना के मंदिर में पं. मिश्रा ने बृजवासियों से कहा कि उनके प्रेम और आस्था की वजह से वे यहां आए हैं और अपने शब्दों के लिए क्षमा चाहते हैं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बृजवासी संस्कृति और प्रेम की अनूठी छाप लोगों पर छोड़ते हैं।