National

आर्टिस्ट हब एकेडमी ने मनायी किशोर कुमार की जयंती

पटना, राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित आर्टिस्ट हब एकेडमी में महान गायक-अभिनेता किशोर कुमार की 95 वीं जयंती मनायी गयी।
   किशोर कुमार की 95 वीं जयंती के अवसर पर आर्टिस्ट हब एकेडमी में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत गायक किशोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद केक काटा गया। संगीतमय कार्यक्रम के दौरान गायकों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को
गाकर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में विजय चंद्र, किया घोष, राज, देवराज मुन्ना,अजीत देव,प्रेम कुमार, आदितिका आर्या, राजू खान,एम कुमार मैडी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन लॉडली रॉय ने किया
  इस अवसर पर आर्टिस्ट हब एकेडमी के निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि आर्टिस्ट हब एकेडमी कला क्षेत्र में जुड़े लोगों को काम देने का प्रयास करेगी। साथ ही आर्टिस्ट हब एकेडमी के माध्यम से उनलोगों को ट्रेनिंग दी जायेगी जो कला क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। संस्था के ट्रेनर अपने क्षेत्र में
अनुभवी और प्रशिक्षित होंगे जो छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। मौके पर गणेश कुमार अक्षत समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles