चंदौली, उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फरदीन खान नामक व्यक्ति को एक जहरीले काले नाग ने डस लिया। परंतु फरदीन ने घबराने की बजाय साहस दिखाया और पहले सांप को मार डाला। इसके बाद सांप के शव को पॉलीथिन में डालकर वह सीधा अस्पताल पहुंच गया।
अस्पताल पहुंचकर फरदीन ने डॉक्टरों को बताया कि उसे इस सांप ने काटा है और जल्दी से एंटी वेनम देने की मांग की। सांप का शव देखकर नर्सिंग स्टाफ चौंक गया, लेकिन तुरंत एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया, जिससे फरदीन की जान बच गई। अगर विषैले सांप का सामना हो, तो हिम्मत से काम लें। ज़हरीले सांपों पर जवाबी हमला करके और समय पर एंटी वेनम लेकर अपनी जान बचाई जा सकती है।