अनुप्रिया पटेल ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, साक्षात्कार में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अनदेखी पर उठाए सवाल
लखनऊ: राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को यह कहकर छांट दिया जाता है कि वे योग्य नहीं हैं और बाद में इन पदों को अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है।
पटेल ने अपने पत्र में कहा, “आप जानते होंगे कि अक्सर चर्चा होती है कि किसी विश्वविद्यालय या विद्यालय में कोई भी रिज़र्व सीट NFS (Not Found Suitable) कर दी जाती है। इसका मतलब होता है कि उस सीट के लिए कोई भी रिज़र्व कैंडिडेट मिला ही नहीं और बाद में इसे अनरिजर्व करके सामान्य वर्ग में भर दिया जाता है।”
यह ध्यान देने योग्य है कि 2014 से अनुप्रिया पटेल NDA के साथ हैं और उन्होंने कभी भी इस तरह से प्रदेश सरकार पर सवाल नहीं उठाया है। उनका यह सवाल उठाना पहली बार है।
पटेल का यह कदम आरक्षित वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाता है और इससे प्रदेश सरकार की नियुक्ति प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।